रायपुर – अब जुआ सट्टा जैसे सामाजिक अपराध में सख्त कानून बनाया गया है, जिसका उल्लंघन करना बहुत भारी पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन और ऑफलाइन हर तरह के जुए पर प्रतिबंध लगाया गया है, इस बाबत राज्य सरकार ने एक विधेयक पारित किया है किसी भी तरह का जुआ सट्टा खेलते या खिलवाते पकड़े जाने पर छह महीने तक की सजा का प्रावधान, साथ मे भारी जुर्माना भी देना होगा, इसके साथ ही जुआ ऑनलाइन और ऑफ लाइन के निर्देशित कुछ मामलों में अजमानतीय कार्रवाई भी की जाएगी।
