रितेश यादव
जांजी,,,,, जांजी में 7जनवरी शनिवार से आयोजित श्रीशिव महापुराण एवं सप्त दिवसीय एक कुण्डीय रुद्र महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर कृति कला एवं साहित्य परिषद सीपत द्वारा रात्रि सात बजे से मां काली मंदिर के पास हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं। इस हास्य कवि सम्मेलन में बंशी धर मिश्रा, कृष्णा भारती, ईश्वर आरूग, शशिभूषण स्नेही, अशरफी लाल सोनी, प्रियंका, केशिका साहू, गुलशन खम्हारी, शरद यादव सहित हास्य, ओज, वयंग्य, श्रृंगार एवं गीत के कई जानेमाने कवि अपनी कलाओ की प्रस्तुति से श्रोताओं को हसाएंगे। इस हास्य कवि सम्मेलन में श्रोताओं की काफी संख्या में उपस्थिति रहेगी। उक्त जानकारी कवि शरद यादव ने देते हुए बताया कि कवि सम्मेलन में अतिथि के रूप में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो की भी उस्पथिति होंगी ।