आशुतोष गुप्ता
सीपत :— शासकीय कन्या हॉयर सेकंडरी स्कूल सीपत में गुरुवार को सरस्वती सायकिल योजना के तहत कक्षा नवमी के 61 बालिकाओं को सायकिल प्रदान किया गया।
सायकिल मिलते ही छात्राओं के चेहरे दमक उठे। मुख्य अतिथि की आसंदी पर पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ एक आदर्श राज्य हो इस दिशा में राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है। सायकिल मिलने से छात्राओं में शिक्षा के प्रति बढ़ा रुझान बढ़ेगा और उनकी राह हुई आसान होगी। आर्थिक परेशानी शिक्षा में बाधा नही आएगी। शाला की दूरी कम कर शिक्षा को सशक्त बनाना यह इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। विशिष्ट अतिथि के रूप में द्रव्येश गुप्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला की प्राचार्या एबी कुजूर ने अतिथियों का स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता पी महोबिया ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिका व बालिका उपस्थित रहे।