आशुतोष गुप्ता
सीपत:— नयनतारा शर्मा कालेज पंधी में “व्याख्यान” का आयोजन किया गया, जिसमें जेपी वर्मा कालेज के सिनियर प्रोफेसर डाक्टर सतीश दुबे एच ओ डी (भुगोल) और डाक्टर महेश पान्डेय समाज शास्त्र की गरिमा मय उपस्थिति रही | सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सरस्वती माता व भारत माता के छाया चित्रों की पुजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया | अतिथियों का स्वागत कालेज की छात्रा सुरभि द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया |

व्याख्यान की शुरुआत करते हुए डाक्टर सतीश दुबे ने कहा कि आप सबको अच्छा परीक्षा परिणाम प्राप्त करना है तो आपको नियमित कालेज आना चाहिए, व प्राध्यापक द्वारा पढाए गये विषय को घर जाकर रिविजन करना चाहिए | अपने विषय भुगोल पर बोलते हुए कहा कि मैं अपने लेख के माध्यम से बहुत पहले ही अखबारों में लिखा था कि पहाडों को बचाने के लिए बडी सडकें, बडा पुल, बडे कारखाने बनाना बंद करना चाहिए, प्रकृति से छेड़छाड़ का दुष्परिणाम है कि आज तीर्थ स्थल जोशीमठ का अस्तित्व ही आज खतरें में है | डाक्टर महेश पान्डेय ने समाज शास्त्री चिंतन करते हुए कहा कि ग्रामीण विद्यार्थी सरल व सीधे होते हैं पर पढ़ाई में तेज होते हैं, आपके माँ पिता जी कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए आपको कालेज पढ़ाने के लिए भेजे होंगे उनके सपनों को साकार करने का समय आ गया है | परीक्षा में सफलता के लिए आपको पुरे सिलेबस की पढ़ाई करना है व पांच वर्ष के प्रश्न पत्र के आधार पर संभावित प्रश्नों की तैयारी ज्यादा करना है |कालेज के डायरेक्टर प्रांजल धर शर्मा ( दीवान) ने आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रध्यापक रुपाली मिश्रा द्वारा किया गया | व्याख्यान में कालेज के फाउन्डर नयनतारा शर्मा, अविनाश धर दीवान,डाक्टर नमिता द्विवेदी प्राध्यापक अश्विन सोनी, रवि जायसवाल, बलराम जोशी, श्रेया तिवारी, निशांत गौरहा सहित बडी संख्या में कालेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे |