• Fri. Dec 1st, 2023

प्रॉपर्टी डीलर अपहरण कांड का हुआ खुलासा..ब्लैक मेल करने बनाई गई थी योजना…असफल होने पर कर दी हत्या, 1 महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Jan 14, 2023

बिलासपुर – न्यायधानी के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी अपहरण कांड का खुलासा पुलिस ने किया है, जिसमें कर्ज से परेशान आरोपियों ने ब्लैकमेलिंग कर पैसे लूटने की योजना बनाई थी लेकिन इसमें असफल होने पर अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और लाश को केशकाल की घाटी में फेंककर ठिकाने लगा दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पारुर माथुर ने जानकारी झांसा की है, जिसमें 1 महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। ग़ौरतलब है कि बिलासपुर आसमा सिटी निवासी प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी का 4 नवंबर 2022 को अपहरण किया गया था, जब वह अंबिकापुर से वापस लौट रहा था। जब वकील अंसारी वापस नही लौटा तो पत्नी अकबरी खातून ने सकरी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी, मामले में एक मोड़ तब आया जब वकील अंसारी ने अपने एक परिचित को फोन पर पैसे मांगे, जिसे उसने अपहरण किये जाने की जानकारी दी, इसके बाद ही पुलिस अपहरण का मामला मानकर जांच और तलाश में जुट गई, लगातार तलाश और वकील अंसारी के कॉल डिटेल, सीडीआर और एटीएम, फोन पे से पैसों के लेनदेन पर नजर बनाए हुए थे, इस दौरान जहाँ जहाँ से पैसे निकाले गए वहाँ कुछ और फोन नम्बर एक्टिव थे, जिनके जांच पर ही पुलिस नतीजों तक पहुँची और पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ।

पत्नी से अवैध संबंधों को लेकर ब्लैकमेलिंग की थी योजना हुई हत्या…

दरअसल भिलाई निवासी हेमंत साहू जुआ सट्टे का काम करता है, जो कर्ज में डूबा हुआ है, जो पैसों के जुगाड़ में अपनी पत्नी संतोषी वर्मा के साथ बिलासपुर आया हुआ था और काम की तलाश कर रहा था, इस दौरान उनकी मुलाकात वकील अंसारी से पेट्रोल पंप में हुई, जहाँ उसने कोई काम देने मांग की तब वकील अंसारी ने पेट्रोल पंप उसका होने की बात कही और कुछ काम देने तैयार हो गया, इसी दौरान मुख्य आरोपी मास्टरमाइंड हेमंत साहू ने वकील अंसारी को फंसाकर ब्लैकमेल करने की योजना बनाई और योजना में जुट गया। योजना के अनुसार आरोपी की पत्नी संतोषी वर्मा, वकील अंसारी के साथ 3 नवंबर को अंबिकापुर जाने निकले जिन्हें रंगे हाथों पकड़कर ब्लैकमेल करने की योजना के साथ हेमंत साहू अपने साथी गणेश यादव के साथ पीछे पीछे कार में जा रहे थे, लेकिन उनकी कार पीछे रह गई और वकील अंसारी संतोषी के साथ अंबिकापुर पहुँच गए जहाँ दोनों होटल में रुके और दूसरे दिन बिलासपुर के लिए वापस लौट रहे थे, तभी हेमंत और गणेश ने उन्हें सकरी बाईपास के पास रास्ते मे रोककर अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने की बात कहते हुए विवाद किया और अपनी कार में डालकर ले गए, जिन्होंने पैसों की डिमांड की और मारपीट करने लगे इसी दौरान आरोपियों ने फोन, एटीएम सहित अन्य जानकारियां हासिल कर ली, विवाद के दौरान ही प्रॉपर्टी डीलर पर पेपर कटर से हमला किया गया था, जिससे वकील अंसारी की रास्ते मे मौत हो गई। जिसे आरोपी बलौदाबाजार से होते हुए केशकाल ले गए जहाँ उन्होंने शव को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया और ठिकाने लगाकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी हेमंत साहू, संतोषी वर्मा और गणेश यादव को गिरफ़्तार कर लिया है, वही शव में मिले साक्ष्य के आधार पर मृतिका की पत्नी ने शव की पहचान भी कर ली है, लिहाजा अपहरण, हत्या और साक्ष्य छिपाने के अपराध पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....