• Fri. Dec 1st, 2023

शासकीय मदन लाल शुक्ला महाविद्यालय सीपत का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Jan 19, 2023

आशुतोष गुप्ता

सीपत — शासकीय मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत में रंगारंग वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व राजगीत  अरपा पैरी के धार के   साथ प्रारंभ किया गया  इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सुआ, ददरिया एवं कर्मा देशभक्ति नृत्य से की प्रस्तुति से लोकसंस्कृति की छटा बिखेरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में अपनी क्षमताओं का विकास करें।छात्र अपनी इच्छाशक्ति व आत्मविश्वास को बढ़ाएं। । अतिविशिष्ट अतिथि एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक घनश्याम प्रजापति ने कहा कि वे अपने धर्म को निभाते हुए यहां की मांगों को पूरा करने हरसंभव प्रयास करेंगे। विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ शासन मछुआ कल्याण कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र धीवर ने कहा कि कोरोना काल के बाद यह चुनौतियों भरा वर्ष है। विद्यार्थी पूरे मेहनत व लगन से आगे बढ़े। छात्र जीवन को सफल बनाने अपने नींव को मजबूत करे

  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला पंचायत सभापति राहुल सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दिलेन्द्र कौशिल, जनपद सदस्य मेघा सुनील भोई, वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज खरे, एनटीपीसी इंटक अध्यक्ष सलीम वीरानी  उपस्थित रहे। सूर्यप्रकाश चंद्राकर शुभम यादव को केरल में आयोजित इंटर कॉलेज ताइक्वांडो स्पर्धा में अटल यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रदर्शन पर मोमेंटो देकर अतिथियों ने पुरस्कृत किया।इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाएं पुरस्कृत हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य आर एस खैर, प्रो. नीना वखारिया,   प्रो. श्वेता पंडिया, शुभ्रा  मिश्रा, डा संतोष बाजपेई, डा रघुनन्दन पटेल,जीवन प्रभाकर गोरे डा एम.डी स्वर्णकार डा के. वेणु आचारी , शत्रुहन घृतलहरे,  हेमपुष्पा नायक, श्वेता जायसवाल, वंदना श्रीवास्तव ,नम्रता पात्रे, ज्योति धीवर,पूजा गुप्ता, यासमीन सिद्धकी प्रीति द्विवेदी सुमन  वर्मा सौरभ पाटनवार हितेश सिंह धनंजय टंडन श्रवण  अग्रवाल सूर्यकुमार   विनय साहू, गणेश,  श्रवण मनोज धीवर पवन  रामायण यादव  देवी महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण व छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....