• Fri. Dec 8th, 2023

मार्निंग वाक के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार… कब्जे से मोबाइल, कार और हथियार जब्त

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Jan 22, 2023

आशुतोष गुप्ता

पचपेड़ी – पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मॉर्निंग वॉक पर निकले युवकों के साथ लूट पाट करने वाले आरोपियों को पकड़ने में स्थानीय पुलिस ने सफलता पाई है। आपको बता दें कि 9 जनवरी को प्रार्थी ने पचपेड़ी थाना में 4 जनवरी की सुबह मार्निंग वाक के दौरान लूट होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जहा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया था कि वह बिनौरी मेन रोड पर जा रहा था उसी दौरान एक सफेद रंग की कार बिना नम्बर का,आकार रुका जिसमें 2 व्यक्ति बैठे थे जो नीचे उतरकर प्रार्थी के हाथ से उसके मोबाइल को लूटकर भाग गए थे। इधर घटना के शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जॉच शुरू कर दी थी। जहा उन्होंने संदेह के आधार पर संदेही मनीष यादव और संजीत अनंत को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जहा आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वही आरोपी संजीत अनंत से घटना में लुटे हुए मोबाइल एवं मनीष यादव से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का स्विफ्ट डिजायर कार एवं कार के अंदर छिपाए हुए एक लोहे के तलवार व लोहे के रॉड को जप्त किया गया । मामले में पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Latest
नहर में मिली अधेड़ की लाश,हत्या या हादसा,पुलिस जुटी जांच में.... अवैध अहातों पर चले बुलडोजर, शहर के चखना सेंटरों को किया जा रहा ध्वस्त आचार संहिता हटते ही तबादले  का दौर शुरू...... छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता हुआ समाप्त.... कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार मां बेटे की मौके पर  मौत...... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने  राज्यपाल को सौपा इस्तीफा.... घर में फांसी पर झूला ग्रामीण,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस..... कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत