आशुतोष गुप्ता
बिलासपुर – रेल रूट से गांजे की तस्करी के लगातार मामले सामने आ रहे मामलो के बाद स्थानीय पुलिस का ध्यान इस ओर देर से ही सही लेकिन आकर्षित हुआ है। जहा मुखबिर की सक्रियता आखिरकार काम आई है। जहा रविवार को तारबाहर पुलिस ने पार्सल यार्ड के सामने से दो आरोपियों के कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो युवक गांजा बेचने के लिए बिलासपुर ट्रेन रूट से आए है। जिसपर पुलिस ने पार्सल यार्ड के पास दबिश दी। जहा कटनी निवासी अनुराग राव और रोहिणी पटेल मौजूद थे। पहले तो दोनो आरोपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके बैग से 7 अलग अलग पैकेट मे भरा मादक पदार्थ गांजा 10 किलो कीमती 50000 रुपये का बरामद हुआ। जिसपर तारबाहर पुलिस ने एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में आरपीएफ जवानों की अहम भूमिका रही है।