पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में दोपहर एक सड़क दुर्घटना में कैप्सूल ट्रक ने बाइक सवार भाई बहन को अपनी चपेट मे ले लिया जिससे पीछे बैठी बहन क़ी मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिसदा और चिल्हाटी के बीच स्थित लीलागर पेट्रोल पम्प के पास दोपहर 3:30 बजे के आसपास पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कुकुर्दीकला निवासी शकुंतला बाई कंवर पति शुक्लाचरण कंवर उम्र 40 वर्ष अपने भाई मोरध्वज कंवर के साथ मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज करवाकर सुपर स्पेंडर बाइक क्र.CG 22 W 6352 से वापस अपने गांव कुकुर्दीकला जा रहे थे तभी चिल्हाटी – चिसदा के बिच लीलागर पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे ही थे तभी मस्तूरी तरफ से जोंधरा क़ी ओर जा रही कप्सूल ट्रक क्र.CG 04 LF 9013 ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से बाइक को ठोकर मार दी जिससे बाइक चालक दूर छिटक गया एवं पीछे बैठी महिला कैप्सूल ट्रक क़ी चपेट मे आ गई, आसपास से गुजर रहे लोगो ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी जिसके बाद मौक़े पर पहुंचे डायल 112 ने घायल महिला को तत्काल मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे तभी रास्ते मे 108 मे घायल महिला को शिफ्ट किया लेकिन मस्तूरी हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही महिला क़ी मौत हो गई। वही पचपेड़ी पुलिस ने कैप्सूल ट्रक ड्राइवर को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया हैँ एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु मरच्यूरी मे रखवा दिया गया हैँ जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा वही पचपेड़ी पुलिस आगे क़ी कार्यवाही मे जुट गई हैँ।