• Sat. Dec 2nd, 2023

मस्तूरी में युवक के हुए हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दोस्तों ने ही धमकी से परेशान होकर उतारा था मौत के घाट

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Feb 15, 2023

बिलासपुर – मस्तूरी शराब दुकान के नहर के पास मोपका निवासी अनीश सिंह ठाकुर की रक्तरंजित लाश 13 फरवरी को मिली थी, जिसे चाकू और पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी, मामले में मृतक की शिनाख्त के बाद से ही मस्तूरी पुलिस सहित पूरी टीम लगातार संदेहियों की तलाश और पूछताछ कर रही थी, इसी कड़ी में मृतक की पहचान होते ही मृतक की पहचान की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई तथा उनसे अज्ञात आरोपीयों की धरपकड़ हेतु दिशानिर्देश प्राप्त कर घटना स्थल पर प्राप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपीयों तक पहुचने डाक स्क्वॉड टीम की मदद से अज्ञात आरोपीयों का पिछा / पता तलाश किया गया तथा आसपास क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया व साथ साथ थाना मस्तूरी , एसीसीयू टीम के द्वारा लोकल मुखबीर सूचना के माध्यम से मृतक घटना के पूर्व किन – किन लोगों से मिला कहां कहा गया की जानकारी ली गई इसी दौरान पता चला कि मृतक दोपहर से शाम तक थाना सिटी कोतवाली में गिरफ्तार हुए कबाडियों को छुड़ाने थाना सिटी कोतवाली मे उपस्थित था जो करीबन 6.00 बजे थाना से निकला था । लोकल मुखबीर , एसीसीयू टीम एवं थाना मस्तूरी स्टाफ की टीम लगातार अथक प्रयास से पता चला कि मृतक अनिश सिंह ठाकुर अपने दोस्त निकेश कौशिक निवासी तेलीपारा बिलासपुर की पल्सर बाईक को मांग कर कही गया था तब थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक प्रदीप आर्या ने अपने टीम के साथ निकेश कौशिक निवासी तेलीपारा से संपर्क कर पूछताछ किया जिस पर निकेश कौशिक ने बताया कि मृतक अनिश सिंह उसका दोस्त है जो दिनांक 12.02.23 के शाम करीबन 6.30 बजे उसके पास आकर उसका पल्सर मोटर सायकल मांगा तो उसके द्वारा कहां जा रहे हो पुछने पर बताया था कि वह अपने दो दोस्त शिबु और अरमान को लाने मस्तूरी जा रहा है । तब वह उसका मोटर सायकल उसे दे दिया था । तब थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा शिबु खान व अरमान खान को तलब कर कोतवाली थाना लाया गया जहां से प्रारंभिक पूछताछ उपरांत अग्रीम पूछताछ करने हेतु दोनो को थाना मस्तूरी ले जाकर थाना प्रभारी मस्तूरी निरीक्षक प्रकाश कांत व एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव ने शिबू और अरमान से सख्ति से पृथक – पृथक पूछताछ करने पर दोनो आरोपी टुट गये और अपना गुनाह कबूल कर लिये जिस पर दोनों आरोपियों से हत्या के कारण पूछने पर बताये कि दोनो आरोपी अवैध कबाड का धंधा करते है । दिनांक 12.02.23 को बिलासपुर में अवैध कबाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही चल रही थी तो दोनो पकड़ाने के डर से करीब 1.00 बजे दोपहर को मस्तूरी में आकर छिपे थे । मृतक काफी दिनों से दोनो को धमकी देता था कि उन दोनो को झूठे केस में जेल भेजवा कर उनके घर को कब्जा कर लेगा जिससे दोनो परेशान थे दिनांक 12.02.23 को भी मृतक ने दोनो से फोन कर बिलासपुर आने के लिये दबाव बना रहा था तभी दोनो को लगा कि मृतक दोनों को बिलासपुर बुला कर दोनों के अवैध कबाड़ के बारे में पुलिस को बताकर पुलिस में पकड़वा कर उनके घर को कब्जा करने के फिराक में है । अतः दोनों ने मिल कर मृतक अनिश सिंह को हमेशा के लिये रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और आपराधिक षडयंत्र कर मृतक को अकेले बिलासपुर से मस्तूरी बुलाकर अपने बताये अनुसार सुनसान जगह में दोनों ने मिलकर मृतक को चाकू से ताबड़तोड़ वार कर एवं मृतक के सर को पत्थर से कुचल कर हत्या कर दिये है तथा मृतक के दोनो मोबाईल को तोड़ दिये है व साक्ष्य छुपाने के लिये घटना में प्रयुक्त चाकू तथा तोड़े हुए मोबाईल को घटना स्थल से करीब 7 किमी 0 दुर हाईवे किनारे दर्रीघाट के झाडी मे फेक दिये है व मृतक के मोटर सायकल को बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में बुधवारी बाजार के पीछे गली में खड़ा कर लॉक करके छोड़ दिये है थाना मस्तूरी के द्वारा आरोपीयों के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त चाकू मृतक का टुटे हुए मोबाईल व बाईक को जप्त किया गया है एवं दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....