बिलासपुर – अब सोशल नेटवर्किंग साइट्स में नौकरी ढूंढना भी लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है, जिसकी आड़ में शातिर साइबर ठग बेरोजगारों को नौकरी का लालच देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है ताजा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र से सामने आया है जहाँ खमतराई एयर टावर के पास रहने वाली मेघा दुबे ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह नौकरी डॉट कॉम साइट में नौकरी ढूंढ रही थी, जहाँ उसने अपना बायोडाटा सेंड किया था। जिसके बाद 12 फरवरी को उसके पास फोन आया जिसने अपने आप को नौजरी डॉट कॉम से होने की बात कहते हुए एचडीएफसी बैंक में नौकरी लगने की बात कही और डाक्यूमेंट्स सहित अन्य प्रक्रियाओं के लिए 2500 रुपए फिर 8500 रुपए फोन पे पर ट्रांसफर कराए, जिसके बाद भी नौकरी के लिए 16500 रुपए मांगने लगे, जिससे प्रार्थिया को शक हुआ और उसने अपने पैसे वापस मांगे, फिर ठगों ने उसे पैसे वापस करने के नाम पर और पैसे ट्रांसफर करा लिए, ऐसा करते हुए कुल 98500 रुपए प्रार्थिया से वसूल करने के बाद पैसे वापस नही मिले, जिसके बाद प्रार्थिया को अपने साथ फ्राड होने का अहसास हुआ, जिसने सरकंडा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने मो नं 8447963821, 8447105069, 9971806355 के धारक के खिलाफ धारा 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया हैँ ।