आशुतोष गुप्ता
सीपत :— महाशिवरात्रि के अवसर पर सीपत के ग्राम कौड़िया में शनिवार से मेला प्रारंभ होगा । ग्राम के बुजुर्गों व ग्रामीणों ने बताया कि यहां गौटियाना शासन से ही मेला लगता है बुजुर्गों के अनुसार किसी व्यक्ति को एक सपना आया कि जमीन को खोदने पर वहां से भगवान निकलेगा और वैसा ही किया गया यहां जमीन से छोटे रूप में दिव्य स्वयंभू भगवान शिवलिंग दिखी और उस समय से महादेव का नाम भूफोड़ शैलेश्वर महादेव पड़ गया।
ग्राम के लोगों ने बताया कि यहां ऐसी मान्यता है कि यहां श्रद्धालु जो मन्नत लेकर आते हैं भूफोड़ महादेव उसकी हर मुरादें पूरी करती है। यहां अधिकांश लोग संतान प्राप्ति व वर की कामना को लेकर दर्शन के लिए आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जो महादेव को छूकर पत्थर का एहसास करेगा उसे भगवान का लिंग पत्थर व जो लकड़ी का एहसास करेगा उसे लकड़ी का लिंग अनुभव होगा।
महादेव मंदिर की साफ-सफाई लिपाई पुताई कर आकर्षक फूलों से सजाया गया है यहां प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के दिन ही पांच दिवसीय मेले की शुरुआत होती है यहां लोगों के मनोरंजन के लिए झूला सर्कस टॉकीज मीना बाजार मनिहारी मिठाई कपड़े सहित विभिन्न प्रकार की दुकाने आती है जहां लोग मेले में जमकर खरीदारी करने उमड़े रहते हैं। महाशिवरात्रि के दिन मंदिर में श्रद्धालु रात से ही जलाभिषेक करने पहुंचते है। यहां लोग दूर दूर से शिवजी में मनोकामना जल चढ़ाने के लिए आते हैं। ऐसा मानना है कि यहां मांगी गई वरदान जरूर पूरा होता है। मेले में व्यवस्था बनाने में ग्राम के सरपंच श्रीमती रेखा श्रीवास्तव रत्नेश कश्यप अमित पटेल आशीष साहू कुलदीप वस्त्रकार गजानंद राठौर होरीलाल यादव दुर्गा पटेल भीष्म प्रसाद पटेल उत्तम रोहित घनश्याम पटेल धीरज पटेल सीताराम ओमप्रकाश संतराम गंधर्व महेश सूर्यवंशी अशोक वस्त्रकार जानीदास युगल राठौर दिग्विजय राठौर चंद्रहास देव पटेल देवेंद्र साहू मुख्य पुजारी बसंत पांडे शिवा साहू सहित पुलिस प्रशासन व कौड़िया के समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहता है ।