बिलासपुर – बीती रात चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंच देवी पेट्रोल पंप के पास नयापारा रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होकर चकरभाठा विकास नगर लौट रहे एक परिवार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से ठोकर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया। जिससे स्कूटी क्रमांक CG 10 AT 7109 सवार छन्नू वर्मा, ज्योति वर्मा, मालिकराम वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, वही 10 माह के मासूम वंश वर्मा के ट्रेलर क्रमांक CG 12 BJ 4179 के पहिये के नीचे आने की वजह से मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना घायल छन्नू वर्मा ने फोन पर अपने साले को दी, जिसके बाद मौके पर पहुँचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाया। वही घटना को अंजाम देकर ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। मामले में पुलिस ने ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 12 BJ 4179 के चालक के खिलाफ धारा 337-IPC, 279-IPC, 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।