• Fri. Dec 8th, 2023

स्कूटी सवार युवती हुई सड़क दुर्घटना का शिकार…मौके पर हुई मौत, किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने की आशंका…मस्तूरी तहसील के पास हुई घटना

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Feb 24, 2023

मस्तूरी – तहसील के पास अंजलि नर्सरी मोड़ पर एक सड़क दुर्घटना मे स्कूटी सवार युवती की घटना स्थल में ही मौत हो गईं वही मस्तूरी पुलिस मौक़े पर पहुंच आगे की कार्रवाई मे जुट गईं है।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे के आसपास मस्तूरी तहसील के पास अंजलि नर्सरी के मोड़ पर मस्तूरी तरफ जा रही स्कूटी क्र. CG22 W5433 सवार युवती स्कूटी समेत दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर मृत पाई गई है। जिसकी सूचना पीछे चल रहे अन्य राहगीरों ने डायल 112 को दी है। जिसके बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतिका की पहचान हेतु बैग की तलाशी ली जिसमे से मिले आधार कार्ड से युवती की पहचान मनीषा पैकरा पिता अरथ सिंह पैकरा उम्र 20 वर्ष पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिस्दा निवासी के रूप मे हुई। बैग से मिले कागजात से अंदाजा लगाया जा रहा है की मृतिका बिलासपुर स्थित डीपी कॉलेज मे पढ़ती थी जो बिलासपुर कॉलेज जा रही होगी, तभी दुर्घटना की शिकार हो गईं होंगी। फिलहाल मस्तूरी पुलिस मृतिका के शव को मौक़े से उठाकर मस्तूरी स्थित मरच्यूरी में रख दिया गया है एवं परिजनों को सुचना दे दी गईं है। 

किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने की आशंका..

दुर्घटना कैसे हुई इसकी जानकारी किसी के पास नही है, पीछे से आ रहे एक राहगीर ने बताया कि जब वह मौके पर पहुँचे तो युवती स्कूटी सहित सड़क पर गिरी हुई थी, जिसकी मौत हो चुकी थी, अब मामले में पुलिस पूछताछ और जांच के बाद ही हादसे की वजह स्पष्ट हो पायेगी।

error: Content is protected !!
Latest
नहर में मिली अधेड़ की लाश,हत्या या हादसा,पुलिस जुटी जांच में.... अवैध अहातों पर चले बुलडोजर, शहर के चखना सेंटरों को किया जा रहा ध्वस्त आचार संहिता हटते ही तबादले  का दौर शुरू...... छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता हुआ समाप्त.... कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार मां बेटे की मौके पर  मौत...... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने  राज्यपाल को सौपा इस्तीफा.... घर में फांसी पर झूला ग्रामीण,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस..... कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत