आशुतोष गुप्ता
सीपत,,,,, सीपत क्षेत्र के ग्राम झलमला में नव युवा डांस प्रतियोगिता समिति के द्वारा भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन आज 26फ़रवरी को किया गया है जिसमें एकल युगल सामूहिक डांस प्रतिभागी को प्रथम द्वितीय तृतीय इनाम के रूप में नगद इनाम दिया जाएगा प्रथम इनाम की राशि ₹10001 द्वितीय ₹5001 तृतीय ₹3001 की राशि रखी गई है इसमें प्रवेश शुल्क सामूहिक डांस में ₹551 युगल में ₹351 एकल में ₹251 प्रवेश शुल्क निर्धारित की गई है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मस्तूरी के विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी अध्यक्षता ग्राम सरपंच मिथलेश सूर्यवंशी , विशिष्ट अतिथि के रूप में नूरी दिलेंद्र कौशिंल जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य चांदनी भारद्वाज एवम अन्य अतिथियों की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न होगी l