आशुतोष गुप्ता
सीपत — शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंधी में व्यायाम शिक्षक श्री श्रीकांत धर दीवान के अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल तिवारी, जिला परियोजना अधिकारी (बिलासपुर) रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला के प्राचार्य संजय शर्मा ने की।

सरस्वती पूजन के साथ समारोह का शुभारंभ किया गया,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य संजय शर्मा ने सर के अविवादित कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके व्यवहार को उत्तम व सहयोगात्मक बताते हुए कहा कि अविवादित सेवा पूर्ण करना शिक्षक की उपलब्धि है, उन्होंने कहा कि दीवान जी ने व्यायाम शिक्षक होने के बावजूद शाला के अन्य गतिविधियों में भी अपनी सक्रिय सहभागिता देकर अपने सहयोगात्मक व्यक्तित्व का परिचय दिया, उनके सरल और सहज व्यवहार के कारण वे हमेशा ही बच्चों के बीच लोकप्रिय रहे, उनका कार्यकाल उत्तम रहा, यह कहते हुए प्राचार्य ने दीवान जी को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि श्री अनिल तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा प्रशासन उनके देयकों के भुगतान हेतु पूर्ण सहयोग करेगा, उन्हें स्वस्थ्य व सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी।
अतिथियों के स्वागत व अभिनंदन पश्चात शालेय शिक्षको द्वारा अपने अपने विचार प्रस्तुत किये गए, इस श्रृंखला में मौली गुइन ने बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया, शुभाश्री साहू ने अपने उद्बोधन में सर के सेवानिवृत्ती को जीवन की एक नई शुरुआत कहा, माधुरी कौशिक ने सर के सरल व्यवहार को लेकर अपने अनुभव साझा किए, हेमलता वर्मा ने अपने वक्तव्य में सर को उनके भविष्य की आगे की यात्रा हेतु शुभकामना संदेश दिया, इसके साथ ही प्राथमिक शाला की प्रधानपठिका श्रीमती कमला जायसवाल तथा संकुल समन्वयक धर्मेंद्र गौरहा ने भी अपने विचार और अनुभव बताते हुए दीवान जी को उनके भावी जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
प्राचार्य द्वारा दीवान सर के सम्मान हेतु सुशोभित अभिनंदन पत्र का वाचन कर ,सेवानिवृत्त शिक्षक को शॉल औऱ श्रीफल तथा उपहारस्वरूप एक भेंट देकर सम्मानित किया गया।
अंत मे श्री श्रीकांत धर दीवान जी ने अपने वक्तव्य में यह कहा कि पंधी उच्चतर माध्यमिक शाला उत्कृष्ठ विद्यालयों में से एक है। बहुत ही बेहतर संचालन के साथ यहां सभी कार्य निष्पादित किये जाते हैं, उन्होंने स्टाफ के सभी कर्मचारियों के सहयोगात्मक रवैये की प्रशंसा करते हुए सभी के साथ अपने यादगार पलों को याद किया, सभी की शुभकामनाओ को स्वीकार करते हुए उन्होंने सभी से स्नेह बनाये रखने को कहा।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता तीषु शुक्ला ने किया, आभार प्रदर्शन तथा धन्यवाद ज्ञापन व्याख्याता हेमलता वर्मा के द्वारा किया गया।
श्री संजय शर्मा, श्रीमती हेमलता वर्मा, अपर्णा त्रिपाठी, रोमा सरकार, श्रीमती अर्चना देवांगन, शुभाश्री साहू, श्री सुरेश कुमार टाइगर, श्रीमति माधुरी कौशिक, श्री हेमंत शर्मा, श्रीमती मौली गुइन, श्रीमती केशनी साहू, मधु मनहर, मनोज कुमार गुरुदीवान, ओमप्रकाश दुबे, श्रीमती कमला चंद्रा, श्रीमती रूबी अरोड़ा, आरती शुक्ला, चानी एरी, विजया कुर्रे, नीलम सिंह परिहार, अनीता साहू, कमला जायसवाल, धर्मेंद्र गौरहा, प्रतिभा जायसवाल, नेहा वर्मा, अनीता कश्यप, कल्पना सिंह, बी.एल.साहू, एसआर धुरी, लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास, राज कुमार राठौर, संतोषी, बृहस्पति उपस्थित रहे और अपनी सक्रिय सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।