आशुतोष गुप्ता
सीपत – सड़क पर अंधेरे में भारी वाहन को लापरवाही पूर्वक खड़ी करना फिर बड़े हादसे की वजह बनी है, जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार उरगा के ग्राम दमखांचा निवासी राजू गोंड की शादी 26 फरवरी को सीपत स्थित खाड़ा निवासी संगीता सिदार से हुई थी, जो 1 मार्च को वापस अपने ससुराल अपनी पत्नी के साथ आया हुआ था जो बीती शाम अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम खमरिया बाइक क्रमांक सीजी 11 बीडी 7470 से गया था, जहाँ से रात 8:45 बजे के लगभग वह वापस खाड़ा लौट रहा था, तभी वह लुतरा राउत राय मैदान के पास सड़क पर अंधेरे में खड़ी ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एयू 0939 के पीछे जा टकराया, जिससे बाइक चालक राजू गोड़ की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

खुशियां बदली मातम में….3 दिनों पहले हुई थी शादी
घटना से जहाँ बाइक चालक राजू गोड़ की मौत हो गई है वही इस हादसे ने दो परिवारों को सदमें मे डाल दिया है क्योंकि जिसकी मौत हुई है उसकी शादी 26 फरवरी को ही हुई है नए जीवन की शुरूआत होते ही दूल्हे की मौत ने सभी को तोड़ दिया है। जो अपने ससुराल शादी की ही शेष रस्मों को पूरा करने यहाँ आया हुआ था।