• Fri. Dec 8th, 2023

गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण में मील का पत्थर साबित होगा यह बजट: चित्रकांत श्रीवास

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Mar 6, 2023

आशुतोष गुप्ता

रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में सोमवार को अपना 5वा बजट पेश किए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केश शिल्प बोर्ड उपाध्यक्ष चित्रकांत श्रीवास ने कहा है कि यह बजट छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट है सर्वहारा वर्ग के लोगों के जन आकांक्षाओं का बजट है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढाकर 10 हजार रुपए करने और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार करने की घोषणा की मितानीनों को 2200 रुपए अतिरिक्त मानदेय देने और ग्राम पटेलों को 6500 रुपए प्रति माह देने की घोषणा कीये 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के शिक्षित बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 भत्ता, चित्रकांत श्रीवास ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई क्रांति की शुरुआत की है 101 नवीन आत्मानंद विद्यालय, 23 नवीन महाविद्यालय 36 शासकीय आईटीआई खोले जाने का बजट में प्रावधान किया है निराश्रित, बुजुर्गों, दिव्यांग एवं परित्यताओ तथा विधवाओं को निराश्रित पेंशन बढ़ाया है श्रीवास ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह के तहत दिए जाने वाली राशि 25000 से बढ़ाकर ₹50000 तक दिए जाने का प्रावधान रखे हैं मुख्यमंत्री सड़क सुगम योजना के अंतर्गत 150 करोड रुपए का प्रावधान रखे हैं नाबार्ड के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान रखे हैं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश में 4 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने का प्रावधान किए हैं मुख्यमंत्री जी द्वारा केश शिल्प बोर्ड को नए सेटअप की मंजूरी दिए जाने का स्वागत किए हैं यह बजट छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए भरोसेमंद बजट है

error: Content is protected !!
Latest
नहर में मिली अधेड़ की लाश,हत्या या हादसा,पुलिस जुटी जांच में.... अवैध अहातों पर चले बुलडोजर, शहर के चखना सेंटरों को किया जा रहा ध्वस्त आचार संहिता हटते ही तबादले  का दौर शुरू...... छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता हुआ समाप्त.... कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार मां बेटे की मौके पर  मौत...... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने  राज्यपाल को सौपा इस्तीफा.... घर में फांसी पर झूला ग्रामीण,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस..... कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत