आशुतोष गुप्ता
सीपत — मस्तुरी क्षेत्र के कांग्रेस नेता जयंत मनहर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट प्रस्तुत किया है। बजट में राज्य के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह साबित कर दिया कि उनकी सरकार देश में किसानों की सबसे बड़ी हितैषी है। राजीव गांधी न्याय योजना के लिये इस बजट में किसानों को इनपुट सब्सिडी देने 6800 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बजट में किसानों के साथ-साथ युवाओं का ध्यान रखा गया है, महिलाओं का ध्यान रखा गया है। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुये उनको आर्थिक रूप में मजबूत करने के दिशा में इस बजट में प्रावधान किया गया है और नौकरिया कैसे सृजित की जायेगी उसका प्रावधान किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आम जनता की समृद्धि ही भूपेश बघेल सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल, नए मेडिकल कॉलेज, कोटवार, ग्राम पटेलो, गोठान समिति के अध्यक्ष और सदस्य, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका, मध्यान भोजन के रसोइए के मानदेय में वृद्धि प्रशंसनीय है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन और छात्रवृत्ति की राशि मे डेढ़ गुना वृद्धि किया जाना सामाजिक सुरक्षा और कांग्रेस के सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है। निश्चित तौर पर यह बजट छत्तीसगढ़ के जनता के आकांक्षाओं का बजट है आम जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप, छत्तीसगढ़ की समृद्धि और खुशहाली का बजट है।