सीपत –प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर चलाए जा रहे “हाथ से हाथ जोड़ो” पदयात्रा के तहत आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत के तत्वाधान में हाथ से हाथ जोड़ों पदयात्रा का ग्यारहवां चरण आज ग्राम पंचायत – हरदाडीह, रलिया, भिलाई में 10 किलोमीटर तक पदयात्रा किया गयाजिसमें राज्य सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक जाकर जानकारी दिए तथा मोदी सरकार की विफलताओं को बताये

इस अवसर पर मुख्य रूप से दिलीप लहरिया (पूर्व विधायक मस्तूरी),राजेंद्र धीवर (अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीपत,उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड),वीरेंद्र शर्मा,रामेश्वर साहू,प्रमोद जायसवाल, लखन टंडन,दुर्गा तिवारी,सुकृता खूंटे,रामशंकर श्रीवास,अशोक राजवाल,अशोक सूर्यवंशी,कीर्तन मरावी,नरेंद्र दिनकर,भीम साहू,बादल खूंटे,साहिल मधुरकर,उमेंद चंद्राकर,संतोष दास, भरत चंद्राकर, जानू टंडन सहित क्षेत्र के कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही l