आशुतोष गुप्ता
बिलासपुर — आगामी कुछ दिनो में अटल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही है। परीक्षा सर पर है और विद्यार्थी तनाव में। ऐसी परीक्षा के तनावपूर्ण माहौल को सुगम, ग्राह्य और सरल बनाने के उद्देश्य से शासकीय जे.पी. वर्मा कालेज के प्राचार्य डॉ. श्यामलाल निराला सर के द्वारा ’’ परीक्षा पूर्व चर्चा ’’ के तहत विशेष व्याख्यान का आयोजन डॉ. देवधर मंहत पूर्व राजस्व अधिकारी साहित्यकार एवं विधि विशेषज्ञ के अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि श्री गंगाधर पटेल खाद्य अधिकारी के सानिध्य में सम्पन्न कराया गया। जहां सभी विषय विशेषज्ञ एवं प्रोफेसरों ने अपनी परीक्षा के अनुभवो को विद्यार्थी से साझा करते हुए बताया की विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्व नियमित रूप से अध्ययन करना चाहिए तथा एक दिन पूर्व रात्रि जागरण कर एक रात में पूरा सिलेबस पढ़ने की रणनीति का त्याग करें।
प्राचार्य डॉ. श्यामलाल निराला ने बताया की परीक्षा सरल एवं अंकदायी बन जाता है जब आप नियमित रूप से क्लास करे सटीक एवं बिन्दुवार नोट्स बनाकर सालभर थोड़ी-थोड़ी मेहनत करते रहें। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ. देवधर महंत ने अपने उद्बोधन में बताया की विद्यार्थियों को अपनी अध्ययन कार्य का प्रारंभ ब्रह्म मुहूर्त प्रातः 4 बजे से 7 बजे के मध्य अनिवार्य रूप से करें। इस प्राकृतिक शांत वातावरण एवं दैविक काल में बुद्धि सुग्राह्य होती है तथा विषय वस्तु मस्तिष्क में लंबे समय तक रहती हैं। विशिष्ट अतिथि श्री गंगाधर पटेल खाद्य अधिकारी छ.ग. शासन ने भी अपनी लोक सेवा आयोग की तैयारी के दिनो के संदर्भ में विद्यार्थियों को विशेष टिप्पस दिये।