सीपत — राज्य शासन के मंशानुरूप कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार के आदेशानुसार एस डी एम मस्तूरी महेश शर्मा के निर्देश पर नायब तहसीलदार सीपत राहुल कौशिक की उपस्थिति में आम लोगो की राजस्व संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम धनिया में राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें आमजनों को वर्तमान राजस्व न्यायालय की प्रक्रिया , राजस्व संबंधित संशोधन भुईयाँ एवम ई कोर्ट प्रणाली , फौती , वसीयत , दानपत्र , विक्रय विलेख , उत्तराधिकार के आधार पर नामांतरण एवं खाता विभाजन , सीमांकन , नक्शा बटांकन , अभिलेख शुद्धता , यपवर्तन , वृक्ष कटाई , अवैध कब्जा ,

शोध क्षमता प्रमाण पत्र , वन अधिकार पट्टा , आर आर सी वसूली , भू-राजस्व , मिसल , अधिकार अभिलेख , बी-1 , खसरा , आय , जाति , निवास प्रमाण पत्र , नकल प्रति प्राप्त करने सम्बंधित जानकारी दी गई। साथ ही मौके पर आवेदकों से विभिन्न विषयों पर कुल 23आवेदन जाति आमदनी निवास 4आवेदन फौती का प्राप्त हुए जिसमे से मौके पर ही आवश्यक दस्ता के आधार आवेदनों का समाधान किया गया। अन्य आवेदनों को न्यायालयीन मामलों के निराकरण हेतु विधिवत आवेदन पेश करने की समझाइश दी गई ।उक्त शिविर में सरपंच धनिया तुषित पाटनवार ग्राम पंचायत सचिव , पटवारी, पंच, कोटवार , प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति रही। राजस्व मामलों का त्वरित निराकरण पाकर लोगो मे हर्ष व्याप्त है। तहसील में प्रति शुक्रवार को तहसील सीपत में राजस्व समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है।