सीपत — वन मंडल अधिकारी बिलासपुर कुमार निशांत एवं उप वन मंडल अधिकारी बिलासपुर सुनील बच्चन के निर्देश पर वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलासपुर जांगड़े जी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र बिलासपुर के सीपत परिवृत्त अंतर्गत भरूवाडीह एवं ठरकपुर में संयुक्त रूप से “वनों को अग्नि से सुरक्षित रखने जन जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया”उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम ठरकपुर के सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण पटेल समस्त पंच, गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं तथा ग्राम मंजूरपहरी के सरपंच पाटले उपस्थित रहे।उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित आम नागरिकों को वनों में लगने वाली आग से वन क्षेत्रों को बचाने एवं वन विभाग का सहयोग करने की अपील की गई।

गर्मी के दिनों में वन्यजीव आबादी क्षेत्र में विचरण करने लगते हैं, उनकी सुरक्षा, संरक्षा एवं सफल रेस्क्यू हेतु वन विभाग को सूचित करने तक, कृत संकल्पित रहने का आह्वान किया गया।उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों को वन विभाग का सहयोग करने एवं वनों को अग्नि से बचाने शपथ दिलाई गई।उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम में सीपत परिवृत्त के समस्त स्टाफ क्रमशः अजय बेन(CFO सीपत), राजकुमार चेलकर(BFO मंजूर पहरी), राजा बघेल(BFO कारीछापर), सचिन राजपूत(BFOभरूवाडीह),केशव गिरी गोस्वामी(BFO ठरकपुर) तथा वन प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष क्रमशः राजेश्वर कौशिक, प्यारेलाल बिंझवार, राधेश्याम सरूता एवं मन्नू लाल विश्वकर्मा तथा सुदर्शन सिंह, रामकुमार, वीरेंद्र कमल, गंगाराम इत्यादि शामिल रहे।