सीपत – थाना क्षेत्र में विगत दिनों से शहरी क्षेत्र की तरह ही चोरों का आतंक बढ़ गया है, ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से पुलिस पेट्रोलिंग भी पूरी नही हो पाती जिसका फायदा चोर उठा रहे है। घरों को सुना छोड़ना बिल्कुल भी खतरे से खाली नही है, जहाँ कुछ समय की ही अनदेखी करना महंगा पड़ने लगा है। बीती रात भी अज्ञात चोरों ने एक महिला के सुने मकान को निशाना बनाया है प्रार्थिया वैदेही सिंह ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह ग्राम उच्चभट्ठी के खोहनियापारा में रहती है जहाँ बीती रात वह ताला लगाकर दूसरे घर मे सोने चली गई थी, जब वह सुबह घर पहुँची तो दरवाजे मे लगा ताला टूटा हूआ था दरवाजा हल्का खुला हुआ था अंदर जाकर देखने पर कमरे मे रखा आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था एवं आलमारी मे रखे सामान जिसमे सोना चांदी रखा हुआ था वह डिब्बा बिस्तर मे पड़ा हुआ था आलमारी का लाकर भी खुला हुआ था लाकर मे रखे सामान मंगलसूत्र एक तोला सोने का ,सोने की बाली 06 ग्राम ,सोने का छोटा फुल्ली 04 नग ,चांदी का चाबी रिंग 01 नग,बिछिया 06 जोड़ी चांदी का,चांदी का पायल 04 जोड़ी वजनी करीबन 38 तोला ,सोने का लाकेट 03 ग्राम ,सोने का अंगुठी करीबन 04 ग्राम,एवं नगदी रकम करीबन 46,000/- रूपये कुल करीबन 90,000/-रूपये को कोई अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर घर में घुसकर चोरी कर ले गया हैं, मामले में सीपत पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।