आशुतोष गुप्ता
शासकीय प्राथमिक शाला देवरी मे स्मार्ट क्लास का शुभारंभ हुआ, समुदाय के लिए हमेशा से कार्य कर रहे दिल्ली निवासी राजभवन से रिटायर्ड सेकेट्री आदरणीय आर. सी. विरवानी जी के द्वारा स्मार्ट टीवी प्राप्त हुआ, सहायक शिक्षक श्रीमती सावित्री सेन ने बताया कि उन्होंने आर. सी. विरवानी जी से अपने शाला में स्मार्ट क्लास प्रारम्भ करने की बात की, विरवानी जी ने तुरंत हामी भरते हुए पूरी जानकारी लेकर बिलासपुर निवासी अपने साथी आदरणीय सतराम जेठमलानी जी से शाला को स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाने की बात की | श्री जेठमलानी जी सेवा एक नई पहल नामक संस्था से है | श्री जेठमलानी जी ने तुरंत स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाया, इस शासकीय प्राथमिक शाला देवरी मे सभी शिक्षको का प्रयास रंग लाया और स्मार्ट क्लास का शुभारंभ हुआ |
शुभारम्भ में एक आयोजन किया गया, जिनके मुख्य अथिति के रूप मे मस्तुरी ABEO शिवराम टंडन जी, अध्यक्ष पंधी संकुल प्रभारी संजय शर्मा जी, विशिष्ठ अतिथि श्री प्रमोद मिश्रा जी ( पूर्व CAC ) , कोटा ब्लॉक के CAC श्री संजय रजक जी एवं बिल्हा ब्लॉक की शिक्षिका श्रीमती उषा कोरी जी उपस्थित थे, संकुल के CAC आदरणीय धर्मेंद्र गौरहा ने कार्यक्रम का संचालन किया |
शाला के प्रधान पाठक श्री कृष्ण कुमार रात्रे जी के द्वारा अपनी शाला की जानकारी अतिथियो के समक्ष रखी गई | अतिथियों को शाला परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एबीईओ टंडन ने सामुदायिक सहभागिता, शिक्षण गतिविधि, शासकीय योजनाओं व विभाग के दायित्व की चर्चा की, आयोजन में संजय शर्मा ने शिक्षक के शिक्षण कौशल, शिक्षण सहायक सामग्री, सीखने की प्रक्रिया, बोलने, सुनने, देखने व स्वयं करके सीखने के विषय मे विचार व्यक्त किये।
ABEO के द्वारा शिक्षका सावित्री सेन को क्रांतिज्योति सावित्री बाई फुले की अमर कहानी पुस्तक देकर सम्मानित किया गया | शाला द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे शाला के सभी शिक्षक श्री धीरेंद्र कुमार राठौर, श्री उज्जैन राठौर, श्री रविशंकर पाण्डेय, श्री मनोज कुमार कौशिक, श्रीमती सावित्री सेन , श्रीमती उषा उपाध्याय, श्रीमती गजला मालिक AMC के सभी सदस्य एवं SMC के सभी सदस्य उपस्थित थे | अंत मे कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियों समुदाय के सदस्यों एवं आदरणीय आर. सी. विरवानी जी एवं श्री जेठमलानी जी का आभार श्री धर्मेंद्र गौरहा जी ने किया |