आशुतोष गुप्ता
एनटीपीसी सीपत स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्नों के लिए ग्रेजुएशन डे समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक श्री एन.श्रीनिवास राव, संगवारी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती विजया राव व विद्यालय के प्राचार्य श्री शलभ निगम जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

इस समारोह में बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत डाकबाबू ,रोबोट, इंडो-जापानी व वेस्टर्न नृत्य ने अभिभावकों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस समारोह में विद्यार्थियों को विधिवत गाउन व कैप पहना डिग्री के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। ग्रेजुएशन कैप ,पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों को देखकर अभिभावकगण भी भाव विभोर हो गए। मुख्य अतिथि श्री श्रीनिवास राव ने अपने प्रेरक शब्दों द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन कर शिक्षा के प्रति एकाग्रता को बरकरार रखने की प्रेरणा दी ।विद्यालय के प्राचार्य श्री शलभ निगम जी ने बच्चों को ज्ञान और शिक्षा की ओर अपनी लंबी यात्रा शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया व उनके प्रयासों की सराहना की।
