• Sat. Dec 2nd, 2023

निजात अभियान के तहत कार्यवाही जारी, 2किलो गांजा के साथ सीपत पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Mar 26, 2023

आशुतोष गुप्ता

सीपत — निजात अभियान के तहत जिले के पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह(ips) के निर्देशानुसार जिले में नशे पर लगाम लगाते हुए अवैध शराब, जुआ सट्टा आदि के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तहत सीपत पुलिस को आज ग्राम मटियारी में मुखबिर द्वारा सूचना मिला की राघो लाल शिकारी अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए रखा है ,जो लुकछुप कर बिक्री कर रहा है, कि सूचना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया,उनके द्वारा तत्काल रेड कार्यवाही करने निर्देशित किया गया ,जिसके तहत थाना सीपत में टीम बनाकर ग्राम मटियारी पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई जहां पर राघो लाल शिकारी अपने घर में मिला जिन्हें मुखबिर सूचना से अवगत कराकर मादक पदार्थ गांजा रखे होने की सूचना से अवगत कराया गया, तलाशी कार्यवाही हेतु बताया गया,

जो सहमति दिया , उसके पश्चात पुलिस फोर्स एवं साथ गए साक्ष्यों की तलाशी लिया गया उसके बाद घर की तलाशी ली गई ,जहां एक कमरे में 2 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला , जिसके संबंध में नोटिस देकर दस्तावेज पेश करने हेतु बताया गया, जो कोई भी वैध दस्तावेज मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में नहीं होना बताया, जो एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी )के तहत अपराध होना पाए जाने से राघो लाल शिकारी के खिलाफ मौके पर वैधानिक कार्यवाही की गई l आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्यवाही कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया ।गांजा की सप्लाई करने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है उन पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा उपरोक्त कार्यवाही में विशेष योगदान निरीक्षक हरीशचंद्र टांडेकर सउनि अभय कुमार सत्यार्थी शिव सिंह बक्साल प्र.आर. उमाशंकर राठौर. गजेंद्र सिंह आर. शरद कुमार साहू. धीरज कश्यप. बबलू बंजारे .देवानंद चंद्राकर. महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा का रहा l

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....