• Fri. Dec 8th, 2023

कौड़िया में शिवमहापुराण महायज्ञ सुनने पहुचे अटल श्रीवास्तव शैलेश्वर महादेव की नगरी कौड़िया में शिवमहापुराण महायज्ञ सुनने श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Mar 28, 2023

आशुतोष गुप्ता

सीपत — शैलेश्वर महादेव की नगरी कौड़िया में मंगलवार 22 मार्च से श्री रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत भव्य विशाल कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हुई। कथा 30 मार्च को गीता महात्मय शिव सहस्त्रनाम सहस्त्रधारा विशाल शोभायात्रा के साथ समापन होगा।

सातवे दिन भगवताचार्य पंडित रामलोचन तिवारी जी ने शिव पुराण की महिमा का बखान करते हुए कहा कि पुण्य कर्म भाग्य को भी बदल देता है l समय के साथ लोगो की सोचने का नज़रिया भी बदल गया है l भगवान शिव जी कथा संसारिक बंधनो से मनुष्यो को मुक्त करता है l शिवत्व की प्राप्ति मनुष्य का लक्ष्य है l कथा के सातवे दिन के दौरान अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष पर्यटन बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन  ने कहा शिव जी की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि  सत्य ही शिव है और भोलेनाथ का स्वभाव  मानव जीवन संबध स्थापित करने का एक माध्यम है शिव की कृपा से ही अब तक मैं आपके बीच के इस लायक बना, हमे परिश्रम करना है किसी के बस में नही है ,भगवान के प्रति भाव बना के रखे आपको अपनी उद्देश्य की प्राप्ति जरूर होगी l शिवपुराण को जानना है तो तर्क के साथ प्रमाणित करो की आपकी भक्ति शिव जी की प्रति कितना है l

अगर आपका शिव जी के प्रति सम्पर्ण है तो आप शिव जी को पा लिया समझे, शिव की कृपा प्राप्त कर लिये l इस आयोजन के मुख्य यजमान ग्राम पंचायत सरपंच रेखा धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शैलेश्वर महादेव मंदिर के समीप आयोजन को लेकर बड़ा पंडाल व नौ कुंडीय यज्ञ तैयार कर प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु जन भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं और भगवान भोलेनाथ कथा सुन उनकी कृपा प्राप्त कर रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन को लेकर ग्रामवासियों में उत्साह देखी जा रही है। आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। कथा प्रतिदिन 3 बजे से राष्ट्रीय प्रवक्ता मानस रत्न भगवताचार्य पं रामलोचन तिवारी के मुखारवृन्द से श्रोताओं का मन मोह लिया। 7वे दिन शिवमहापुराण में अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष पर्यटन बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन,प्रमोद नायक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष , पूर्व विधायक मस्तूरी दिलीप लहरिया,अभय नारायण राय,उपाध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड छ ग चित्रकांत श्रीवास, चंद्र प्रकाश सूर्या भाजपा नेता अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष,कांग्रेस नेता जयंत मनहर ,प्रमुख यजमान श्रीमती रेखा धर्मेंद्र श्रीवास्तव, ताना राव जी बाकरे,एवम समस्त ग्रामवासियों की काफी संख्या में श्रोता गणों शिव जी की महिमा का अमृत रूपी कथा का रसपान कर रहे है l

error: Content is protected !!
Latest
नहर में मिली अधेड़ की लाश,हत्या या हादसा,पुलिस जुटी जांच में.... अवैध अहातों पर चले बुलडोजर, शहर के चखना सेंटरों को किया जा रहा ध्वस्त आचार संहिता हटते ही तबादले  का दौर शुरू...... छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता हुआ समाप्त.... कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार मां बेटे की मौके पर  मौत...... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने  राज्यपाल को सौपा इस्तीफा.... घर में फांसी पर झूला ग्रामीण,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस..... कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत