*राठौर ने कांग्रेस पार्टी और प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार*
आशुतोष गुप्ता रिपोर्टर
सीपत — छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डा. चौवलेश्वर चंद्राकर के अनुशंसा पर पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है। जिसमें से बिलासपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष के लिए मस्तूरी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामनारायण राठौर को नियुक्त किया है। जिला पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद रामनारायण राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, प्रदेश की मुखिया भूपेश बघेल , राष्ट्रीय एवं प्रदेशाध्यक्ष के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर हुए उनका आभार व्यक्त किया है l और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी बिना किसी भेदभाव के निभाने और कांग्रेस पार्टी के प्रति हमेशा विश्वास जताया है l इस नियुक्ति पर मस्तूरी जनपद क्षेत्र सहित जिले के कांग्रेसियों में हर्ष व्याप्त है सभी राठौर जी के इस नियुक्ति पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।