आशुतोष गुप्ता
शासकीय मदन लाल शुक्ल महाविद्यालय सीपत के कु. वंदना मानिकपुरी जो एम. ए. अंग्रेजी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा है जिन्होनें राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर 2023 में कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया। 18 से 24 मार्च तक केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासीदास कोनी में आयोजित शिविर में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के स्वयंसेवक के रूप में उनका चयन किया गया। शिविर से वापस लौटने पर महाविद्यालय सीपत के प्राचार्य, शिक्षक गण एवं स्वयंसेवकों के द्वारा उनका आत्मीय रूप से स्वागत किया गया । शिविर के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों की भाषा वेशभूषा कला संस्कृति बोली और अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिला। शिविर में 12 राज्यों के स्वयंसेवकों ने भाग लिया था। विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वंदना ने रंगोली जिसमे रंगोली का थीम था “वन अर्थ वन फैमिली वन फ्यूचर” में प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. आर. एस. खेर ने कहा कि यह हमारे महाविद्यालय और जिले के लिए उपलब्धि है। अपनी सफलता का श्रेय वंदना ने अपने कार्यक्रम अधिकारी शत्रूहन घृतलहरें एवं कार्यक्रम समन्वयक मनोज सिन्हा सर को दिया। हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रो. श्वेता पंड्या, नीना बखारिया एवं मिथलेश आदि शामिल है।