• Fri. Dec 1st, 2023

12 लाख के सोने के आभूषण की चोरी का खुलासा, 24 घंटे के भीतर बिलासपुर पुलिस ने सुलझाई गुत्थी…2 आरोपी गिरफ्तार

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Apr 5, 2023

आशुतोष गुप्ता

बिलासपुर – सोने चांदी का आभूषण बेचने वाले व्यवसायी शंकर साहू, अपनी मां कमलाबाई साहू के साथ फेरी लगाकर घर घर जाकर सोने चांदी के जेवर बेचने का काम करते है जो 4 अप्रैल को ग्राम भरारी थाना पचपेड़ी आए थे। ग्राहक को सोने चांदी के जेवर दिखा रहे थे, इसी बीच इसके सामान के बीच से सोने के गहनों से भरा एक डब्बा जिसमें करीब 12 लाख रुपए के सोने के जेवर थे को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था , आसपास ढूंढने पर पता नहीं चला तब प्रार्थी परेशान होकर थाना पचपेड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज Gram।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह ( IPS ) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी को मामले में तत्काल संज्ञान लेने एवं आवश्यक कदम उठाने निर्देश दिए थे जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर गंभीरता से जांच की गई प्राप्त प्रत्येक सूचना को एक सूत्र में पिरो कर की गई जांच एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ पर उपरोक्त आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई पूछताछ में दोनों आरोपी विजय कुमार सूर्यवंशी पिता नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी भोंडाडीह और रूपचंद्र राय पिता अशोक कुमार राय उम्र 26 साल निवासी भोड़ाडीह थाना पचपेड़ी टूट गए एवं चोरी करना स्वीकार किए तथा चोरी किए गए संपूर्ण मशरूका जो अपने घर पर छुपा के रखे थे जिसे बरामद किया गया। आरोपियों सेे संपत्ति बरामद कर धारा 379 , 34 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जावेगा। इस मामले में विशेष रूप से निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज थाना प्रभारी पचपेड़ी , सउनि सहेत्तर कुरें , प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा , दुलारसाय पैकरा , आरक्षक शिवदान बंजारे , सागर खटकर , राकेश आनंद , रघुनाथ रेड्डी , नीता यादव , देवेंद्र मरकाम योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....