• Sat. Dec 2nd, 2023

जंगल में चल रहा था जुआ पुलिस को देख लीलागर नदी में कूदे 3 जुआरी, नदी में डूबने से एक की मौत, 2 दिनो बाद शव बरामद, सीपत थाना क्षेत्र का मामला

Ashutosh Gupta

ByAshutosh Gupta

Apr 8, 2023

सीपत – गुरुवार शाम सीपत जंगल मे जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने दौड़ाया तो इनमें से तीन जुआरी पुलिस के डर से पास के ही चेकडेम में कूद गए। कूदे हुए जुआरी में से दो किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए पर तीसरे का पता नहीं चला था। गोताखोर उसकी तलाश में शुक्रवार देर शाम तक जुटे रहे। मिली जानकारी के अनुसार घटना सीपत थाना क्षेत्र की है। ग्राम धौराकोना की है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस को गांव के पास जंगल में जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी। गुरुवार को सीपत थाने की टीम जुआ में दबिश देने के लिए निकली।

शाम 4 करीब मौके पर पहुंची तो गांव से बाहर ग्राम धौराकोना के सूखे तालाब के पास जुए का फड़ चल रहा था। पुलिस ने घेराबंदी की तो 10-12 जुआरी मौजूद थे। इनमें से विवेक डहरिया, दसेराम सतनामी, दिलेश कुर्रे, मोहनकुमार लहरे पिता स्व. सत्य कुमार लहरे, दुकालू पटेल बलौदा जिला जांजगीर- चांपा को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 5300 रुपए नगद, 3 बाइक व 3 मोबाइल बरामद हुआ। कुछ जुआरी भागने में सफल हो गए इन्हीं में बलौदा (जांजगीर चांपा)वार्ड क्रमांक 8 निवासी समीद मोहम्मद पिता जरीब मोहम्मद सहित कार्तिक और वीरेंद्र पुलिस से बचने लीलागर नदी में कूद गए। पुलिस ने उन्हें दौड़ाते हुए नदी तक गई पानी में कूदते देखा तो पुलिस डर के कारण वहां से वापस लौट गई। कुछ देर बाद कार्तिक व वीरेंद्र तैरकर बाहर निकल गए पर समीद पानी मे डूब गया उसका पता नहीं चला। बलौदा पहुंचने पर वीरेंद्र व एक मौके से फरार जुआरी ने समीद के भाई अलीम कुरैशी को फोन पर घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही वीरेंद्र के साथ अपने बड़े भाई व दोस्तों को लेकर शहिद कुरैशी नदी तक आए। उन्होंने बलौदा व सीपत पुलिस को फोन से सूचना दी, एवं परिजन देर शाम तक नदी के आसपास लापता युवक की तलाश करते रहे। गुरुवार रात तक ढूंढने के बाद भी नही मिलने पर परिजन वापस अपने घर चले गए।

शुक्रवार की सुबह फिर परिजन मौके पर पहुंचे।  लेकिन पुलिस दोपहर करीब एक बजे 112 व एसडीआरएफ बिलासपुर की टीम के साथ लीलागर नदी पहुंची और लापता समीद की तलाश शुरू की। शाम 5 बजे तक खोजबीन चली पर कोई सुराग नहीं मिला तो टीम बाहर आ गई। तभी घटना के 2 दिनो बाद शनिवार सुबह 9 बजे के आसपास ग्रामीणों ने शव को नदी के ऊपर तैरते देखा जिसके बाद सीपत पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद सीपत पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से निकलवाने के बाद शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Latest
कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत रसोई गैस की कालाबाजारी... खाद्य विभाग ने की छापेमारी, पकड़े गए 94 सिलेंडर कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, मतगणना की तैयारियों की समीक्षा गुप्ता समाज सीपत द्वारा महर्षि कश्यप जयंती जमीन का बंटवारा नही देने पर सौतेले भाई का अपहरण कर हत्या.... 5 महिलाओं के साथ 1 पुरुष आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार...... नक्सलियों ने मचाया उत्पात, कई गाड़ियों को किया आग के हवाले..... दो अधिकारियों को कलेक्टर ने किया निलंबित,ये रहा कारण.....