आशुतोष गुप्ता
एनटीपीसी सीपत स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक श्री एन श्रीनिवास राव विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री उमाकांत हरीभाऊ गोखे महाप्रबंधक सीपीजी 2, श्री प्रवीण रंजन भारती प्रबंधक मानव संसाधन विभाग उपस्थित रहे। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विद्यालय के गायन वृंद द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया। अतिथिगण ने समारोह में खेल एवं सह पाठयक्रम गतिविधियों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सफल छात्रों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया । मुख्य अतिथि श्री श्रीनिवास राव जी ने अपने प्रेरक वक्तव्य में विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने ,अनुशासन में रहने और स्वच्छता के लिए समाज को जागरूक करने का संदेश भी दिया ।विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर शिवाजी हाउस टीम विजेता बनी ।विद्यालय के प्राचार्य श्री शलभ निगम जी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।