आशुतोष गुप्ता
सीपत,,,,केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अग्निशमन शाखा इकाई एनटीपीसी सीपत द्वारा 14अप्रैल को अग्नि शमन सेवा दिवस मनाया गया । केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमाण्डेंट मुनीराज मीना द्वारा मुख्य अतिथि एस बनर्जी महाप्रबंधक / आपरेशन एनटीपीसी सीपत एवं सभी अनुभागों के वरिष्ठ अधिकारीगणों का अभिवादन किया गया ।अग्निशमन सेवा दिवस के अवसर पर 1944 में हुए बॉम्बे डॉकयार्ड की भीषण अग्नि दुर्घटना एवं देश भर में प्रत्येक वर्ष होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को मुख्य अतिथि श्री एस बनर्जी, महाप्रबंधक / आपरेशन श्री अरूण वार्ष्णेय महाप्रबंधक / अनुरक्षण अनुज कुश महाप्रबंधक / वित | केऔसुब के उप कमाण्डेन्ट श्री मोहन लाल एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई तथा उन वीर शहीदों की दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन धारण किया गया एस बनर्जी महाप्रबंधक / आपरेशन एनटीपीसी ने सभी को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता की शपथ दिलायी ।
तदोपरान्त मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अग्नि शमन सेवा सप्ताह 14अप्रैल से 20अप्रैल तक का शुभारंभ किया गया और सम्बोधन में अपने गहरे अनुभव को बाटते हुये अग्नि सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देश दिये ।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे निरी0 / अग्नि महेश मीना ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान सयंत्र के अधिकारियों कर्मचारियों, कामगारो स्कूल के बच्चो तथा सीआईएसएफ की गृहणियों व बच्चों को आग के प्रति जागरुक रहने के लिए जानकारी दी जायेगी।