आशुतोष गुप्ता
धीवर समाज की बैठक में उठी जिले से एक सीट देंगे की मांग
सीपत :— जिले के धीवर समाज की बैठक रविवार को छग शासन मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष व धीवर समाज के जिलाध्यक्ष राजेंद्र धीवर की अध्यक्षता में रतनपुर के महामाया प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी विधानसभा में समाज को एकजुट रहकर बिलासपुर जिला से एक सीट मांगे जाने की सहमति बनी।

जिलाध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने कहा कि समाज मे बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत जरूरी है।उन्होंने युवावों व महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने सभी से आह्रान किया। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज सशक्त व समृद्धशाली बन सकता है। आप सभी ज्यादा से ज्यादा शिक्षा पर ध्यान दें। अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि यदि हम एकजुट रहेंगे तो शासन प्रशासन व राजनीतिक पार्टियां हमारी बातों को सुनेगी ।धीवर समाज से आगामी विधानसभा चुनाव में जिले से एक सीट मांगने की प्रस्ताव पर सहमति बनी। बैठक में सामाजिक प्रकरणों के साथ ही शिक्षा के प्रसार, संगठन की मजबूती एवं विकास के विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान प्रदान किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में धीवर समाज के लोग उपस्थित रहे।