आशुतोष गुप्ता
सीपत :— सीपत थाना में परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया, ईद उल फितर को लेकर टीआई हरिश्चन्द्र टांडेकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें सीपत पटवारी भुनेश्वर पटेल भी उपस्थित रहे। टीआई हरिश्चंद्र टांडेकर ने कहा कि शांति व सद्भाव के साथ मिलजुलकर त्यौहार मनाने की परंपरा रही है। इस शांति व भाईचारे को बनाए रखने का दायित्व हम सबकी जिम्मेदारी है। शांति समिति के सदस्य अपने अपने क्षेत्र में व्यवस्था में सहयोग करते हुए प्रशासन तथा आमजन के बीच में सेतु का काम करें। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन और आमजन के बीच सौहार्द के लिए सतत संवाद आवश्यक है। शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन व पुलिस का पूरा सहयोग करें। ईद के लिए नमाज पढ़ने आने जाने वालों की सुविधाओं का ख्याल रखें। इसके अलावा थाना प्रभारी टांडेकर ने उपस्थित लोगों को निजात अभियान तीन सवारी न चलने शराब पीकर वाहन न चलाने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी हरिश्चंद्र तांडेकर,प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय,उपाध्यक्ष कासिम अंसारी, हरिश गुप्ता इंटक अध्यक्ष,सीपत पटवारी भुनेश्वर पटेल ,हिमांशू गुप्ता, ओम गोस्वामी, प्रांशु सिंह क्षत्री बसंत अग्रवाल, जयकिशन मिश्रा, मुकेश तिवारी सभी ग्रामो के कोटवार मुस्लिम जमात के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।