छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष माननीय अटल श्रीवास्तव जी का जन्म उत्सव पर उनके निवास जाकर जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दिए इस अवसर पर दिलीप लहरिया पूर्व विधायक ने छत्तीसगढ़िया अंदाज में छत्तीसगढ़ी गाना गाकर गीतों के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दिए चित्रकांत श्रीवास (उपाध्यक्ष केश शिल्प बोर्ड) ने केक खिलाकर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की तथा निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने का ईश्वर से प्रार्थना किए इस अवसर पर दुबे सिंह कश्यप प्रमोद जायसवाल ईश्वर पाटनवर रामनारायण राठौर मिथिलेश वर्मा लखन टंडन देव सिंह पोर्ते रामेश्वर साहू एनल घृतलहरे कल्याण सिंह नेत्र टंडन शशि पाटले वीरेंद्र लैहर्षण अरविंद्र लहरिया वीरू यादव वृंदा सूर्यवंशी पंकज राठौर द्वारिका लाश्कर रामेश्वर धीवर अनिमेष गहवई नरेन्द्र दिनकर शैलेंद्र श्रीवास पुष्पेंद्र राय पिंटू सूर्यवंशी अर्जुन साहू नंदकुमार साहू उमेश कश्यप हर्ष चौहान सहित मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवियो तथा सैकड़ों कांग्रेस जनों ने मिलकर जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दिए..