आशुतोष गुप्ता
सीपत — एनटीपीसी सीपत में इंटक यूनियन की 3वार्षिक चुनाव का बैठक किया गया जिसमें सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी के पी चंद्रवंशी राष्ट्रीय इंटक फेडरेशन एवम जे के राठौर पूर्व महासचिव के मार्गदर्शन में चुनाव संपन्न हुआ किया गया जिसमें सर्वसम्मति सलीम विरानी को अध्यक्ष, ललित पगारे महासचिव, कार्यकारी अध्यक्ष रामस्वरूप सूर्यवंशी एवम सुरेश धृतलहरे चुना गया l अध्यक्ष बनने के पश्चात् सलीम विरानी ने कहा कि मैं अपने दायित्वों को निष्ठा पूर्वक और निष्पक्षता कर्मचारी हितो को ध्यान में रखते हुए करूंगा l और संगठन की एकता और मजबूती के हमेशा प्रयासरत रहूंगा l सभी निर्वाचित प्रत्याशी को हार्दिक शुभकामनाएं दी है l एनटीपीसी सीपत इंटक यूनियन चुनाव में सुनिल भोई छत्रपाल पटेल संदीप वर्मा विनोद श्रीवास, ओंकार परिहार,ऋषि तंबोली आशीष गुप्ता,नवीन कुर्रे,जय पटेल , , अंकित पांडे अर्जुन, नरेंद्र साहू योगदान सराहनीय रहा।