आशुतोष गुप्ता
सीपत — शा.उ.मा. बॉयस स्कूल सीपत का बोर्ड परीक्षाफल उत्कृष्ट रहा। स्कूल की प्राचार्या टी. विजय ने बताया कि सत्र-2022-23 में कक्षा 12 वीं कामर्स संकाय की छात्रा विद्यांशी भोई ने 85.8% अंक से प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया । विद्यांशी भोई के पिता जी संतोष भोई ने सीपत स्कूल में प्रथम आने पर विद्यांशी भोई को मिठाई खिला कर बधाई दी ।
प्राचार्या व सभी शिक्षको ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दिया व अच्छे परिणाम नहीं आने वाले छात्रों को निराश न होकर और लगन से मेहनत करने की सलाह दी है।