रायपुर – प्रदेश में भीषण गर्मी के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में 26 जून तक छुट्टियां बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए है। सीएम के इस आदेश की वजह भीषण गर्मी को बताई गई है। प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान 15 जून तक के लिए किया गया था लेकिन इस वक्त कई जिलों में गर्म हवाएं चल रही है और लू के हालात हैं। 16 जून से स्कूल खोलने पर स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ सकता था। इसलिए मुख्यमंत्री ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। राज्य शासन की ओर से आंशिक संशोधन करते हुए 26 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है।
