मल्हार – मंगलवार को एसडीएम मस्तूरी महेश शर्मा ने कार्यालय में 19 से 27 जून तक मल्हार के माता डिडनेश्वरी मंदिर में आयोजित सहस्त्र चंडी यज्ञ की तैयारी के सम्बंध में मस्तूरी क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक लेकर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शांति पूर्ण तरीके से आयोजन को सफल बनाने कहा, बैठक में स्वास्थ विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएचई विभाग के अधिकारियों के अलावा नगर पंचायत सीएमओ, मस्तूरी तहसीलदार व मस्तूरी थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी मल्हार उपस्थित थे। साथ ही आयोजन समिति व मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों को भी बुलवाया गया था। इससे पहले सोमवार को आयोजको ने बिलासपुर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मिलकर आयोजन से संबंधित जानकारी देकर आवेदन दिए थे।

बैठक में एसडीएम ने नगर पंचायत सीएमओ को मंगल भवन को दुरुस्त रखने व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था कराने, पर्व के दौरान प्रतिदिन सफाई कराने के साथ ही नगर के सभी मंदिरों की नियमित सफाई कराने सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बस स्टैंड के पास चिकन मटन की दुकानों को प्रतिबंधित कराने के लिए पुलिस से सहयोग लेने की बात कही। चौकी प्रभारी को यातायात व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने निर्देश दिए। साथ ही नियमित गस्त कर असामाजिक तत्वों से निबटने कहा व मन्दिर के आसपास दुकानों को व्यवस्थित कराने की बात कही।
बीएमओ नंदराज कंवर को निर्देशित किया कि पर्व के दौरान आवश्यक दवाओं के साथ स्टाफ लगाने कहा। पीएचई विभाग के इंजीनियर को टेंकर व अन्य माध्यम से पानी की व्यवस्था कराने कहा। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को विश्राम गृह को सुसज्जित कर व्यवस्था बनाने निर्देशित किया। एसडीएम ने सभी अधिकारियों को आयोजन को लेकर गम्भीरता पूर्वक काम करने निर्देशित किया।