बिलासपुर – निजात अभियान के तहत सिरगिट्टी पुलिस ने ग्राहक की तलाश में घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 8 किलो गांजा बरामद किया गया है मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी पुलिस शुक्रवार को सूचना मिली कि चुचुहियापारा रहबर चौक के पास एक युवक गांजा रखकर उसे बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है जिस पर सिरगिट्टी पुलिस ने तत्काल ही मौके पर दबिश दी जहां चूचूहियापारा निवासी समीर उर्फ बकरा मुंडी वहां मौजूद था जो पुलिस को देख कर इधर-उधर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा जिसके पास रखें बैंगनी रंग के ट्रेब्लिंग बैग की जब तलाशी की तो उसमे पुलिस को 8.1 किलो गांजा मिला। जिसे जब्त कर आरोपी के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक पौरूष पुर्रे, थाना प्रभारी आरपीएफ बिलासपुर निरीक्षक भास्कर सोनी, उप निरीक्षक कुलदीप कुमार सिंह, आरक्षक मनोज कुमार, उनि धनुष पाटले, आरक्षक अफाक खान, जितेन्द्र जाधव एवं संजय यादव की अहम भूमिका रही।