आशुतोष गुप्ता
कोरबा – जिले के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एक काम्प्लेक्स में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक दुकान में आग लग गई, आग देखते ही देखते भयावह हो गई और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें आगजनी की चपेट में आने से 1 महिला और 2 पुरुष की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर 1:30 बजे की बताई जा रही है जब इस काम्प्लेक्स के एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, आग लगते ही हड़कंप मच गई और लोग भागने लगे, इसी बीच फायरब्रिगेड को भी सूचना दी गई, लेकिन फायरब्रिगेड के पहुँचते तक आग भयावह हो चुकी थी

और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले चुकी थी, जहाँ जान बचाने लोग पहली मंजिल से छलांग लगाने से भी पीछे नही हटे, इस 10 से अधिक लोगो को फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, जिन्हें हॉस्पिटल भेज दिया गया, लेकिन उनमें से 1 महिला और 2 पुरुषों की मौत हो चुकी थी। मामले में एसपी, कलेक्टर सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँच गए थे, वही 4 फायरब्रिगेड मौके पर आग पर काबू पाने जुटी हुई थी।