आशुतोष गुप्ता रिपोर्टर
सीपत –बाल भारती पब्लिक स्कूल का 18 वाँ स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण को रंग- बिरंगे फूलों व झालरों से सजाया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री शलभ निगम जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में पूजा के बाद हवन का आयोजन हुआ। मां सरस्वती के बाद सभी देवी- देवताओं की पूजा अर्चना विधि -विधान से की गई। पूजा के पश्चात हवन में विद्यालय के प्राचार्य सहित शिक्षकगण व अन्य कर्मचारियों ने विश्वकल्याण ,बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य व उनकी अच्छी शिक्षा की कामना करते हुए आहुति दी। इस दौरान प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश दिया गया। साथ ही साथ लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील भी की गई। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 17 वर्षों से इस विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य चल रहा है। बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास करना इस विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है।