आशुतोष गुप्ता रिपोर्टर
तिलक लगाकर मिठाई ख़िलाकर दिया गया पाठ्यपुस्तक
कक्षा 1 ली के बच्चो के हाथ के लिए गए निशान
सीपत — स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी – अंग्रेजी विद्यालय सीपत में आज शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया, प्राचार्या टी विजय लक्ष्मी ने कहा कि नवप्रवेशी छात्रों को अपनापन देने व शासन प्रदत्त सुविधा को प्रदान करते हुए शाला में अध्यापन आरंभ करने की सूचना के लिए प्रवेश उत्सव जरूरी है, सभी नवप्रवेशी व नवीन कक्षा में आने वाले छात्रों का उन्होंने अभिनंदन करते हुए शाला की व्यवस्था व सुविधा तथा अनुशासन के विषय मे अतिथि व छात्रों से चर्चा की।

उन्होंने छात्र, शिक्षक व पालक के दायित्व की चर्चा करते हुए सभी को मिलकर अध्ययन अध्यापन में जुटने का आह्वान किया। उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड राजेंद्र धीवर कहा शासन के छात्र हित मे उदार निर्णय की चर्चा करते हुए सभी नवप्रवेशी छात्रों में मन लगाकर अध्ययन करने की सलाह दी।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, मीठा खिलाते हुए, फूल माला से स्वागत किया गया, कक्षा 1 ली के बच्चो के हाथ से कपड़े पर निशान लगाकर उन्हें घर की भावना से स्कूल में जोड़ा गया। गणवेश, नोटबुक व पुस्तक वितरण एवं सरस्वती सायकल योजनांतर्गत कक्षा 9 वी की छात्राओं को सायकल वितरण उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर , प्राचार्य टी विजयलक्ष्मी दुबे सिंह कश्यप प्रमोद जायसवाल, ने किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष सिंह ने किया।
शाला प्रवेशोत्सव में हरीश गुप्ता प्रमिल दास मानिकपुरी अक्कू भाई शाला के शिक्षक पवन पटेल, शारदा यादव, अनीता शुक्ला, सचि श्रीवास सोनम साहू, क्षत्रिय सर दिवाकर सर अवस्थी मेम वर्मा मेम मंजू मिश्रा अनामिका वर्मा पालकगण, गणमान्य नागरिक हायर सेकेंडरी, मिडिल स्कूल व प्राथमिक शाला के व्याख्याता /शिक्षक/ कर्मचारी उपस्थित थे।