आशुतोष गुप्ता
सीपत- बिलासपुर शहर में इन दिनों नशा से लड़ने के लिए निजात अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पोस्टर बैनर लगाकर लोगों को और खास कर युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है, नशे के सेवन के नुकसान के बारे में उन्हें बताया जा रहा हैं, वहीं दूसरी ओर नशे के सौदागरों को पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने का काम भी जोरों पर है, सोशल मीडिया पर भी यह अभियान छाया हुआ है, एसपी संतोष सिंह के आने से इस अभियान के साथ शहर में नशाखोरी में कमी देखने को मिली है।

नशे के प्रति जागरूक करने के कड़ी में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा जिले के हर थाना क्षेत्रों में चौपलों का आयोजन किया जा रहा, आयोजन की कड़ी में गुरुवार को चौपाल बिलासपुर एसपी संतोष सिंह, आईपीएस पूजा कुमार, टीआई हरिश्चंद्र टांडेकर व नरेश चौहान के द्वारा शिविर सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम जुहली व दर्राभांठा में लगाया गया। जिसमें मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर सहित सीपत प्रेस क्लब के पत्रकार, गांव के सरपंच, उपसरपंच, पंच, वरिष्ठ नागरिक व ग्रामीण शामिल हुए। शिविर में एसपी संतोष सिंह ने बताया कि आज के समय में हर त्यौहार का हिस्सा नशा बन गया है, लोग तरह-तरह के नशा कर त्यौहार मनाते हैं, जिससे त्यौहार खराब तो होता ही है, लोगों को इससे परेशानियां भी होती है, कई बार गंभीर घटना भी घटती हैं और घटित घटनाओं का जड़ भी नशा ही होता है, ऐसे ही गंभीर घटनाओं से बचने के लिए हमें नशे को दूर भगाना चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा की निजात अभियान के 5 महीने में जिले में देखा जाए तो क्राइम रेट 50% कम हो गया हैं, हमने इन 5 महीने में 2500 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 400 लोगों को जेल भेजा है। ये अपराधी सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले, अवैध नशों के कारोबार करने वाले, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले ही हैं। आईपीएस पूजा कुमार ने जुहली में पूर्ण रूप से नशाबंदी कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली एवं समिति का निर्माण करने वाली जुहली की उपसरपंच शकुंतला पोर्ते की काफी सराहना की और महिला शक्ति को बढ़ावा देने की बात कही। वहीं ग्रामीणों ने टीआई हरिश्चंद्र टांडेकर का इस मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग को लेकर आभार जताया। नवीन थाना प्रभारी नरेश चौहान ने ग्रामीणों को इस अभियान को सुचारु रूप से संचालित करने के बात कहते हुए, सदैव पूर्ण सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन रियाज असरफी के द्वारा किया गया और आभार व्यक्त भागीरथी पोर्ते व हीरो सोनवानी द्वारा किया गया।