• Fri. Dec 8th, 2023

चकरभाठा कृष्णा सोसाइटी में लगी भीषण आग, लाखो का सामान जलकर खाक, आग पर काबू पाने जारी है प्रयास..

Cgtodaynews

ByCgtodaynews

Jul 28, 2023

बिलासपुर – चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कपड़े के दुकान में देर रात आग लगने हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है। कि चकरभाठा मार्केट के सबसे बड़े व्यवसाई की दुकान कृष्णा सोसाइटी में गुरुवार देर रात अचानक आग लग है। देखते ही देखते आग की लपटे दुकान में फेल गई। जिससे दुकान में रखे सामान धू धू करके जलने लगे। इधर क्षेत्रवासियों की सूचना पर चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची। तो वही फायर ब्रिगेड की टीम को भी तत्काल सूचना देकर बुलाया गया है, जिनके द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

साथ ही जेसीबी से दुकान के साइड के दीवारों को तोड़ा जा रहा है। ताकि अंदर तक पानी पहुंचा कर आग को बुझाया जा सके ।घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उपस्थित है। साथ ही चकरभाठा पुलिस एवं नगर पंचायत बोदरी के कर्मचारी भी आग को बुझाने के प्रयास में लगे हुए हैं। लेकिन आग की लपटे कम होने का नाम नहीं ले रही। मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा सोसाइटी के सेकंड एवं थर्ड पोल में आग लगी हुई है। इस मामले में चकरभाठा थाना प्रभारी अभय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की कृष्णा सोसाइटी में आगजनी की घटना करीब 11.30 बजे रात की है। वही आग पर काबू पाने तीन दमकल मौके पर पहुंची है। जिनके द्वारा आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है।

फिलहाल आगजनी की घटना के पीछे की वजह अब स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिरभी अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आग लगी होगी। फिलहाल मामले स्थानीय पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। उक्त घटना से लाखो रुपए के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

error: Content is protected !!
Latest
नहर में मिली अधेड़ की लाश,हत्या या हादसा,पुलिस जुटी जांच में.... अवैध अहातों पर चले बुलडोजर, शहर के चखना सेंटरों को किया जा रहा ध्वस्त आचार संहिता हटते ही तबादले  का दौर शुरू...... छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता हुआ समाप्त.... कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार मां बेटे की मौके पर  मौत...... मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  ने  राज्यपाल को सौपा इस्तीफा.... घर में फांसी पर झूला ग्रामीण,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस..... कलेक्टर ने जिले में घोषित किये साईलेंस जोन ,जारी हुआ आदेश.... शासकीय मदन लाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत द्वारा संविधान दिवस एवं छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम... मजदूरी कर लौट रहे पति पत्नी आये हाइवा की चपेट में...पत्नी की  हुई मौत