बिलासपुर– सिविल लाइन थाना क्षेत्र में क्रीडा अधिकारी के सुने मकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जहाँ अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे 50 हजार नगद सहित लाखो रुपए के गहने पर अपना हाथ साफ कर दिया है। जिसकी लिखित शिकायत अलका एवेन्यू मकान नंबर C/22 निवासी सुरेश सिंह पवार ने कि है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि वह बिलासा कन्या महाविद्यालय में क्रीड़ा अधिकारी के पद पर पदस्थ है। जो 29 जुलाई को अपने घर का ताला बंद कर परिवार के साथ रायपुर गए हुए थे। जहाँ से सोमवार को घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था।
जब प्रार्थी ने घर जाकर देख तो वहाँ सारा सामान बिखरा हुआ था। वही घर का अलमारी खुला हुआ था। जहाँ से अलमारी में रखे 50 हजार नगद सहित लाखों से अधिक के जेवर मौके पर नही थे। इधर मामले में शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने अल्का एवेन्यू के तीन घरों पर धावा बोला था। लेकिन उन्हे एक ही घर में सफलता मिली है। बहरहाल मामले में स्थानीय पुलिस जांच कर रही है।