रायपुर – सराईपाली अंचल के बहुत ही प्रतिभावान हास्य मिलनसार लोकप्रिय कलाकार नवीन मालाकार जिनका आज 25वें जन्म दिन है ‘आज उनके बर्थडे पार्टी और उनके आने वाली फिल्म से जुड़ी चर्चाएं आज श्याम मंदिर सराईपाली में होने वाली थी लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण मीटिंग और पार्टी को स्थगित किया गया है ।उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर फिल्मी कलाकारों के साथ साथ उनके दोस्तो ने कॉल,संदेश एवं सोशल मिडिया के माध्यम से दिये है बधाई सराईपाली में नवीन मालाकार काफी चर्चित जाने जाते हैं । ये सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ी फिल्मों को प्रमोट करते हैं वीडियो एल्बम भी खुद बनाते है ।उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वाले सभी को उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया है ।