आशुतोष गुप्ता
सीपत,,,,,, भाजपा की केंद्र सरकार के कथित विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ देश को एकजुट करने के उद्देश्य को लेकर पूर्व सांसद राहुल गांधी ने जनवरी माह से 136 दिनों की कन्याकुमारी से श्रीनगर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी।ठीक उसी तर्ज पर छ.ग. प्रदेश के कांग्रेस नेतृत्व वाली भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार और विकास कार्यो की बखान करने की मंशा को लेकर बिलासपुर जिला पंचायत के सभापति राहुल सोनवानी मस्तूरी विधानसभा में जोंधरा से खोंधरा तक “मस्तूरी जोड़ो यात्रा” निकालने जा रहे है।राहुल सोनवानी की पदयात्रा 2 चरणों मे होगी पहली चरण जोंधरा से विधानसभा मुख्यालय मस्तूरी तक वही दूसरे चरण की शुरुआत जयरामनगर से वनांचल ग्राम खोंधरा तक होगी “मस्तूरी जोड़ो यात्रा” का भव्य समापन खम्हारिया में होगा।समापन समारोह में जिला व प्रदेश के कई दिग्गजों के शामिल होने की संभावना है।मस्तूरी जोड़ो यात्रा के संयोजक राहुल सोनवानी ने बताया कि इस 8 दिनों की यात्रा में प्रतिदिन 10 किमी की पदयात्रा करेंगे जिसमे गांव के लोगो को “राहुल सोनवानी की जुबानी…भूपेश सरकार के विकास की कहानी..” सुनाएंगे यात्रा की शुरुआत 5 अगस्त शनिवार को सुबह 10:00 बजे जोंधरा के रामायण चौक से रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगी ।मस्तूरी जोड़ो यात्रा के शुभारंभ में पहुंचेंगे जिला के कई नेता“मस्तूरी जोड़ो पदयात्रा” केमुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छ.ग. पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव होंगेअति विशिष्ट अतिथि के रूप में बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर अध्यक्ष प्रमोद नायक, बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, बिलासपुर अरपा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मस्तुरी नागेंद्र राय, छ.ग. मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी सीपत अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण यादव होंगे।